नई दिल्ली, जुलाई 4 -- Sindhu Trade Links share price: शेयर बाजार में रिकवरी के बीच सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को लॉजिस्टिक सॉल्यूशन प्रोवाइडर कंपनी-सिंधु ट्रेड लिंक्स के शेयर भारी डिमांड में थे। शुक्रवार को इस स्मॉल-कैप स्टॉक में करीब 20 पर्सेंट की तेजी आई और यह शुक्रवार, 4 जुलाई को 52-सप्ताह के हाई पर पहुंच गया। इस स्मॉल-कैप स्टॉक की कीमत ट्रेडिंग के दौरान 35.94 रुपये पर पहुंच गई, जो 52 सप्ताह का हाई है। एक दिन पहले की क्लोजिंग 30 रुपये के स्तर पर हुई। शेयर के 52 हफ्ते का लो 12.90 रुपये है।5 ट्रेडिंग-डे में 30 पर्सेंट से ज्यादा उछाल जानकारी के लिए बता दें कि सिंधु ट्रेड लिंक्स के शेयर की कीमत पिछले पांच कारोबारी सत्रों में 31 प्रतिशत से अधिक बढ़ी है। वहीं, यह शेयर एक महीने में 54 प्रतिशत से अधिक बढ़ चुका है। पिछले एक साल में स...