नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- अमेरिकी स्मार्टफोन मेकर Nothing ने हाल ही में Phone 3a Community Edition लॉन्च किया है और लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो Nothing अब अपनी अगली मिड-रेंज सीरीज Nothing Phone 4a पर काम कर रही है। इस लाइनअप में दो मॉडल- Nothing Phone 4a और Nothing Phone 4a Pro देखने को मिल सकते हैं। खास बात यह है कि इस बार कंपनी स्टैंडर्ड और प्रो मॉडल के बीच पहले से बड़ा अंतर रखने की तैयारी में है। लीक जानकारी के मुताबिक, Nothing Phone 4a और Phone 4a Pro दोनों ही फिलहाल डिवेलपमेंट स्टेज में हैं। Phone 3a सीरीज में जहां दोनों मॉडल एक ही चिपसेट के साथ आए थे, वहीं Phone 4a सीरीज में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। Nothing Phone 4a में Snapdragon 7s-सीरीज प्रोसेसर दिए जाने की उम्मीद है, जबकि Phone 4a Pro में इससे ज्यादा पावरफुल Snapdragon ...