नई दिल्ली, जुलाई 9 -- अगर आप इस जुलाई में एक प्रीमियम SUV खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो जीप इंडिया (Jeep India) की ताजा पेशकश आपके लिए शानदार मौका है। जीप (Jeep) ने अपनी पॉपुलर SUVs कंपास (Compass), मैरेडियन (Meridian) और ग्रैंड चेरोकी (Grand Cherokee) पर 3.90 लाख तक की छूट देने की घोषणा की है। छूट की ये पेशकश सीमित वैरिएंट्स और कुछ खास ग्राहकों के लिए ही मान्य है। ऐसे में अगर आप डॉक्टर, कॉर्पोरेट कर्मचारी या लीजिंग कंपनी से जुड़े हैं, तो फायदे और भी ज्यादा हो सकते हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति इस महीने इस कार पर दे रही पूरे Rs.1.10 लाख का बड़ा डिस्काउंटजीप मैरेडियन (Jeep Meridian) सबसे बड़ी छूट जीप मैरेडियन (Jeep Meridian) जो कि कंपनी की 7-सीटर प्रीमियम SUV है, लेकिन इस पर सबसे ज्यादा 3.90 लाख रुपय...