नई दिल्ली, सितम्बर 25 -- Multibagger penny stock: शेयर बाजार में अच्छा मुनाफा कमाने के लिए धैर्य की आवश्यकता होती है। हालांकि, मौजूदा भू-राजनीतिक संकेतों के बीच, शेयरों का सावधानीपूर्वक चयन बेहद जरूरी हो जाता है, जिसके लिए गहरी रिसर्च और डिटेल एनालिसिस की आवश्यकता होती है। आज हम आपके लिए आईएफबी एग्रो इंडस्ट्रीज (IFB Agro Industries) के शेयरों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने लगातार बाजार से बेहतर प्रदर्शन किया है और निवेशकों को कई गुना ज्यादा रिटर्न दिया है। आइए जानते हैं डिटेल में...Rs.1 लाख बना Rs.2.09 करोड़ आईएफबी एग्रो इंडस्ट्रीज ने अपने निवेशकों को बेहतरीन रिटर्न दिए हैं। अक्टूबर 2002 में कंपनी के शेयर मात्र Rs.3.90 पर उपलब्ध थे और आज एनएसई पर यह शेयर Rs.816 पर पहुंच चुका है। यानी किसी निवेशक ने 21 साल पहले इस स्टॉक में Rs.1 लाख नि...