नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- जब बात देश की सबसे सस्ती कारों की होती है इस लिस्ट मारुति ऑल्टो K10 का नाम जरूर आता है। इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत सिर्फ 3,69,900 रुपए है। ऐसे में इस महीने यानी नंवबर में इस कार पर कंपनी 52,100 रुपए तक के बेनिफिट दे रही है। इस ऑफर में 25,000 रुपए का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस (या 25,000 रुपए का स्क्रैपेज बोनस) और 4,200 रुपए तक के एक्स्ट्रा डिस्काउंट शामिल हैं। इसकी कीमतें 3.69 लाख रुपए से 5.44 लाख रुपए तक जाती हैं।मारुति ऑल्टो K10 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस ऑल्टो K10 कार कंपनी के अपडेटेड प्लेटफॉर्म Heartect पर बेस्ड है। इस हैचबैक में न्यू-जेन K-series 1.0L डुअल जेट, डुआल VVT इंजन दिया है। ये इंजन 49kW(66.62PS)@5500rpm का पावर और 89Nm@3500rpm पर मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का दावा है ...