नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- गौतम अडानी समूह दिवालिया कंपनी GVK एनर्जी को खरीदने की रेस में है। यह कंपनी शेयर बाजार में GVK पावर एंड इंफ्रा लिमिटेड के नाम से लिस्टेड है। GVK पावर एंड इंफ्रा लिमिटेड के शेयर की बात करें तो यह 3 रुपये के स्तर पर है। सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को इस शेयर की कीमत 3.66 रुपये थी। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर में करीब 2 फीसदी उछाल आया। बता दें कि शेयर 3.08 रुपये के लो और 7.63 रुपये के हाई पर जा चुका है। यह दोनों भाव 52 वीक लो और हाई हैं।अडानी, जिंदल खरीदने की रेस में बिजनेस स्टैंडर्ड की एक खबर में सूत्र के हवाले से बताया गया है कि अडानी समूह, जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी और जिंदल पावर लिमिटेड (जेपीएल) उन 21 बोलीदाताओं में शामिल हैं जिन्होंने जीवीके एनर्जी लिमिटेड के अधिग्रहण के लिए रुचि पत्र (ईओआई) जमा किया है। समाधान आवेद...