नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- Jaiprakash Associates Ltd: वेदांता लिमिटेड के शेयर आज बाजार में सुर्खियों में हैं। कंपनी के शेयर आज मामूली तेजी के 482.55 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। बता दें कि भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने कंपनी को जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड (JAL) के अधिग्रहण की मंजूरी दे दी है। यह अधिग्रहण कॉर्पोरेट इनसॉल्वेंसी रेजोल्यूशन प्रोसेस (CIRP) के तहत इनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड, 2016 (IBC) के अनुसार किया जाएगा। जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड के शेयर में पिछले दो दिन से ट्रेडिंग बंद है और इसका अंतिम शेयर प्राइस 3.67 रुपये था।क्या है डिटेल वेदांता लिमिटेड, वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड की सहायक कंपनी है और बीएसई तथा एनएसई दोनों पर सूचीबद्ध है। पिछले छह महीनों में कंपनी के शेयरों में 21% की बढ़त दर्ज की गई है। विश्लेषकों के अनुसार, वेदांता ...