नई दिल्ली, मई 23 -- Reliance Home Finance share: बीते कुछ साल में अनिल अंबानी की कई ऐसी कंपनियां हैं जिनके शेयर बुरी तरह टूट गए हैं। इनमें से एक कंपनी रिलायंस होम फाइनेंस भी है। रिलायंस होम फाइनेंस के शेयर की बात हम इसलिए कर रहे हैं क्योंकि इसमें शुक्रवार को अचानक से तूफानी तेजी देखी गई है। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यह शेयर करीब 10 फीसदी उछाल के साथ 3.64 रुपये पर बंद हुआ। सितंबर 2024 में इस शेयर की कीमत 5.80 रुपये थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। वहीं, नवंबर 2024 में शेयर टूटकर 2.15 रुपये के निचले स्तर पर आ गया। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है। बता दें कि साल 2017 में इस शेयर की कीमत 107 रुपये पर थी। इस लिहाज से शेयर 99 फीसदी तक टूट चुका है। इस शेयर की कीमत 3 रुपये से नीचे भी जा चुकी है।कंपनी ने जारी किए हैं नतीजे रिलायंस होम फाइनेंस ने...