नई दिल्ली, अप्रैल 19 -- Penny stock sellwin traders: लंबे वीकेंड के बाद जब सोमवार को शेयर बाजार में ट्रेडिंग की शुरुआत होगी तब निवेशकों की नजर कुछ पेनी शेयरों पर भी होगी। इनमें से एक पेनी शेयर-सेलविन ट्रेडर्स है। वर्तमान में इस शेयर की कीमत 3.39 रुपये है। बीते गुरुवार को शेयर 1.80% बढ़कर बंद हुआ। शेयर ट्रेडिंग के दौरान 3.48 रुपये पर पहुंच गई। नवंबर 2024 में शेयर की कीमत 5.89 रुपये थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। बीते 15 अप्रैल 2025 को शेयर 2.71 रुपये पर था। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है।कंपनी का क्या है प्लान हाल ही में सेलविन ट्रेडर्स ने कई भारतीय शहरों में और अधिक रिटेल शॉप खोलने की अपनी विस्तार योजनाओं की घोषणा की है। कंपनी की योजना फ्रैंचाइज मॉडल के तहत आगामी 12 महीनों में भारत के प्रमुख शहरों में 12 नए रिटेल शॉप खोलने की है। फर्म इ...