नई दिल्ली, दिसम्बर 24 -- Penny Stock: बुधवार के कारोबार में Rs.5 से कम कीमत वाले पेनी स्टॉक गंगा फोर्जिंग (Ganga Forging) के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। कंपनी का शेयर करीब 14% उछलकर Rs.3.87 तक पहुंच गया। यह तेजी ऐसे समय आई जब कंपनी ने रेलवे से जुड़े नए प्रोडक्ट - इलास्टिक रेल क्लिप सेगमेंट में कदम रखने का ऐलान किया। नए बिजनेस की घोषणा के बाद निवेशकों का भरोसा बढ़ा और स्टॉक में खरीदारी तेज हो गई। कंपनी का कहना है कि इस नए प्रोडक्ट से उसकी आमदनी में बड़ा इजाफा हो सकता है।क्या है डिटेल कंपनी के मुताबिक, इलास्टिक रेल क्लिप सेगमेंट रेलवे ट्रैक का एक बेहद अहम हिस्सा होता है, जिसका इस्तेमाल रेल को स्लीपर से मजबूती से जोड़ने और ट्रैक की स्थिरता व सुरक्षा सुनिश्चित करने में किया जाता है। यह प्रोडक्ट भारतीय रेलवे में ट्रैक निर्माण, मेंटे...