नई दिल्ली, अगस्त 28 -- OTT प्लेटफॉर्म्स पर मूवी-शो देखने के शौकीन हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी (BSNL) ने भारत में अपने यूजर्स के लिए तीन नए OTT (ओवर-द-टॉप) प्रीपेड पैक लॉन्च किए हैं। इनकी शुरुआती कीमत केवल 28 रुपये है। इन प्रीपेड पैक्स की खासियत यह है कि इन्हें OTTplay के सहयोग से पेश किया गया है। ये नए पैक अब ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं। टेलीकॉमटॉक की रिपोर्ट के अनुसार, उपलब्धता अलग-अलग सर्किल के अनुसार अलग-अलग हो सकती है। बीएसएनएल ने इस साल की शुरुआत में फ्री BiTV सर्विस शुरू की थी। सर्विस की सक्सेसफुल टेस्टिंग और यूजर्स के लिए इसे ऑप्टिमाइज करने के बाद, कंपनी ने अब ये प्रीमियम ओटीटी प्लान लॉन्च किए हैं। आइए इन प्लान्स और उनके बेनिफिट्स पर एक नजर डालते हैं।BSNL के नए एंटरटेनमेंट प्लान्स: BSNL का 28 रुपये वाला प्लान...