नई दिल्ली, फरवरी 7 -- JP Power shares: जयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड (जेपी पावर) के शेयर आज बुधवार को फोकस में रहे हैं। कंपनी के शेयरों में लगातार चौथे सेशन में तेजी जारी रही। जेपी पावर का स्टॉक आज 5 फीसदी की बढ़त के साथ 52-सप्ताह के हाई 21.94 रुपये पर पहुंच गया। चार सेशन में यह शेयर 20.75 फीसदी चढ़ चुका है। छह महीने में यह शेयर 215% तक चढ़ गया है। इस साल YTD में अब तक 50% तक चढ़ गया है। वहीं, पांच साल में यह शेयर 1,185.29% तक चढ़ गया है। इस दौरान इसकी कीमत 1 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई है।   दिसंबर तिमाही के नतीजे

कंपनी ने दिसंबर तिमाही (Q3 FY24) में 172.85 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है, जबकि सितंबर (Q2 FY24) में 68.66 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। पिछले साल की समान तिमाही (Q3 FY23) में 217.97 करोड़ रुपये का घाट...