नई दिल्ली, अप्रैल 27 -- Reliance Power Share: रिलायंस पावर के शेयर इन दिनों लगातार फोकस में हैं। कंपनी के शेयर बीते शुक्रवार को 7% तक गिरकर 41.30 रुपये पर पहुंच गए थे। इस साल अब तक यह शेयर 7% तक गिर गए। हालांकि, सालभर में कंपनी के शेयर 50% तक चढ़ गए। पांच साल में कंपनी के शेयर 1700% तक चढ़ गए। इस दौरान इसकी कीमत करीबन 2 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई। बता दें कि यह कंपनी कर्ज फ्री है। दरअसल, कंपनी ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी करते समय यह कहा था कि उसने जीरो बैंक कर्ज का दर्जा प्राप्त कर लिया है, जिसका अर्थ है कि उस पर किसी भी बैंक चाहे वह निजी हो या सार्वजनिक का कोई बकाया शेष नहीं है।कंपनी का कारोबार बता दें कि रिलायंस पावर लिमिटेड जिसे पहले रिलायंस एनर्जी जेनरेशन लिमिटेड (आरईजीएल) के नाम से जाना जाता था, रिलायंस समूह का एक ह...