नई दिल्ली, मई 26 -- Sagility India Share: सैगिलिटी इंडिया के शेयर कल मंगलवार को कारोबार के दौरान फोकस में रह सकते हैं। दरअसल, खबर है कि प्राइवेट इक्विटी फर्म EQT के स्वामित्व वाली कंपनी Sagility B.V. (जो सैगिलिटी इंडिया की प्रमोटर यूनिट है) ऑफर-फॉर-सेल विंडो के जरिए से 2,671 करोड़ रुपये (314.7 मिलियन डॉलर) तक के शेयर बेचने की योजना बना रही है। एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, OFS गैर-खुदरा निवेशकों के लिए 27 मई को और खुदरा और गैर-खुदरा निवेशकों के लिए 28 मई को खुलेगा। बता दें कि आज सोमवार को सैगिलिटी इंडिया के शेयर में 1% से अधिक की तेजी थी और यह 43 रुपये पर आ गया था।क्या है डिटेल बेस ऑफर में 346.13 मिलियन इक्विटी शेयर शामिल हैं, जो कंपनी में 7.39% हिस्सेदारी है। इस ऑफर के लिए फ्लोर प्राइस 38 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है, जो 26 मई को NSE पर...