नई दिल्ली, जनवरी 29 -- सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL ने अपने यूजर्स के लिए एक खास एनुअल प्रीपेड प्लान पेश किया है, जिसका नाम Bharat Connect Plan रखा गया है। यह प्लान उन लोगों के लिए बहुत फायदे वाला साबित हो सकता है जो हर महीने बार-बार छोटा-छोटा रिचार्ज करना नहीं चाहते और साल भर एक ही रिचार्ज से डेटा और कॉलिंग के सारे काम चलाना चाहते हैं। इस नए प्लान की कीमत 2,626 रुपए रखी है और ये 365 दिनों तक वैध रहेगा। प्लान को BSNL ने Republic Day Offer के रूप में 24 जनवरी से 24 फरवरी 2026 तक लिमिटेड-टाइम ऑफर में जारी किया है। यूजर्स इसे BSNL के Recharge Express (BReX) प्लेटफॉर्म के जरिए रिचार्ज कर सकते हैं। BSNL Bharat Connect Plan के फायदे BSNL ने अपना नया "Bharat Connect Plan" लॉन्च किया है जो पूरे 365 दिनों तक वैध रहता है। इस प्लान की कीमत 2626 रुपए है...