नई दिल्ली, अक्टूबर 7 -- दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में से एक Google ने अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रोडक्ट्स को और सुरक्षित बनाने के लिए नया AI Bug Bounty Program शुरू किया है। इस प्रोग्राम में कंपनी ऐसे लोगों को प्रोत्साहित कर रही है, जो उसके AI टूल्स में किसी कमजोरी या खतरे का पता लगा सकें। बता दें, यह Google के पुराने Vulnerability Reward Program का ही हिस्सा है, लेकिन इस बार फोकस पूरी तरह AI सुरक्षा पर है।Google के AI प्रोडक्ट्स पर फोकस प्रोग्राम में Google Search, Gemini Apps, Gmail, Drive और Workspace जैसे प्रोडक्ट्स शामिल हैं। अगर कोई रिसर्चर या एथिकल हैकर इन सेवाओं में ऐसा बग ढूंढ लेता है जो यूजर्स के लिए खतरा बन सकता है, तो Google उसे इनाम के तौर पर 30,000 डॉलर यानी करीब 26.6 लाख रुपये तक दे सकता है। यह भी पढ़ें- Rs.20 हजा...