नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और कॉन्टेंट क्रिएटर ओरी उर्फ ओरहान अवत्रामणि बुधवार को 252 करोड़ के ड्रग्स मामले में जांचकर्ताओं के सामने पेश हुए। शुरू में ओरी ने मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच की एंटी-नारकोटिक्स सेल (ANC) से अतिरिक्त समय मांगा था। ओरी जब पूछताछ के लिए पेश हुए तो बेहिसाब भीड़ वहां पर पहले से मौजूद थी। भीड़ ने ओरी को घेर लिया और लोग उनके साथ धक्का-मुक्की करने लगे।भीड़ ने ओरी के साथ की धक्कामुक्की पूछताछ के लिए मुंबई पुलिस की ANC के कार्यालय पहुंचे ओरी को कड़ी सुरक्षा के बीच ले जाया गया, लेकिन इस बीच कई कैमरे उसकी ओर मीडिया कर्मियों ने ताने हुए हैं और वायरल वीडियो में माइक्रोफोन भी दिखाई पड़ रहे हैं। ओरी चश्मा और भूरे रंग की शर्ट पहने हुए हैं। बता दें कि इसी मामले में बॉलीवुड की स्टार एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के ...