नई दिल्ली, फरवरी 17 -- Reliance Infrastructure Ltd share: अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के शेयर आज सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर आज 8% तक गिरकर 230.75 रुपये के इंट्रा डे लो पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस गिरावट के पीछे दिसंबर तिमाही के खराब नतीजे हैं। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड का नेट घाटा चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में बढ़कर 3,298.35 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल समान तिमाही में कंपनी का नेट घाटा 421.17 करोड़ रुपये रहा था।क्या है डिटेल कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी कुल आमदनी चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में बढ़कर 5,129.07 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 4,717.09 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने बताया कि उसका खर्च आलोच्य तिमाही में ...