नई दिल्ली, दिसम्बर 8 -- टेक ब्रैंड Portronics ने भारत में अपना नया Zaptor 200W कार इन्वर्टर लॉन्च कर दिया है, जो ऐसे लोगों के लिए बनाया गया है जो सफर के दौरान कई गैजेट्स यूज करते हैं। यह कॉम्पैक्ट इन्वर्टर ट्रैवलर्स, रिमोट वर्कर्स और फैमिलीज को चलते-फिरते पावर देने के लिए डिजाइन किया गया है। इसकी मदद से लैपटॉप, कैमरा, मोबाइल या बाकी छोटे गैजेट्स को कार में आसानी से यूज और चार्ज किया जा सकता है। Zaptor की कीमत 2,499 रुपये रखी गई है और यह Portronics की आधिकारिक वेबसाइट, Amazon तथा देशभर के रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध है। कंपनी इसके साथ 12 महीने की वारंटी दे रही है, जिससे यह और भी भरोसेमंद ऑप्शन बन जाता है। यह भी पढ़ें- दिल्ली के यूजर ने लगा दी स्कैमर की क्लास, QR लिंक खोलते ही रोने लगा ठग!मिल जाते हैं कई पावर सॉकेट्स Zaptor 200W मैक्सिमम कंबाइन...