नई दिल्ली, फरवरी 17 -- SBI Mutual Fund: एसबीआई म्यूचुअल फंड ने 'जननिवेश एसआईपी' योजना शुरू किया है। जननिवेश एसआईपी योजना के तहत निवेशक प्रति लेनदेन 250 रुपये तक कम कम राशि का निवेश कर सकते हैं। इस योजना को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच की मौजूदगी में शुरू किया गया। निवेशक आमतौर पर एसआईपी में 500 रुपये लगाते हैं, जो उस योजना के आधार पर 100 रुपये तक कम हो सकता है जिसमें पैसा लगाया जा रहा है। फिलहाल, यह केवल एसबीआई बैलेंस्ड एडवांटेज फंड के लिए पेश किया जाएगा। यह सुविधा SBI YONO के साथ-साथ Paytm, Groww और Zerodha जैसे अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध होगी।क्या है मकसद एसबीआई म्यूचुअल फंड के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी नंद किशोर ने कहा, ''प्रवेश बाधाओं को कम करके और डिजिटल मंच का लाभ उठाकर, हमारा ...