नई दिल्ली, अगस्त 5 -- कम कीमत पर बड़ी स्क्रीन वाला Smart TV लाकर अपने घर में मल्टीप्लेक्स सिनेमा का मजा लेना चाहते हैं तो ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर बेहतरीन डील मिल रही है। ग्राहकों को iFFALCON by TCL ब्रैंड का प्रीमियम 4K रेजॉल्यूशन वाला स्मार्ट टीवी अब तक की सबसे कम कीमत पर खरीदने का मौका दिया गया है और इसपर बैंक ऑफर्स के चलते कीमत 25 हजार रुपये से भी कम रह गई है। iFFALCON by TCL स्मार्ट टीवी में बड़ा फ्रेमलेस डिस्प्ले दिया गया है और इसके लेटेस्ट 2025 मॉडल में Dolby Vision ATMOS के अलावा MEMC का सपोर्ट दिया गया है। इस स्मार्ट टीवी में डायनमिक कलर इनहैंसमेंट फीचर मिलता है, जिससे बड़ी स्क्रीन पर भी विजुअल्स क्रिस्टल क्लियर और ब्राइट दिखते हैं। आइए इसपर मिल रही डील और फीचर्स के बारे में विस्तार से बताएं। यह भी पढ़ें- Rs.20 हजार स...