नई दिल्ली, जुलाई 23 -- Dividend Stocks: आज, 23 जुलाई 2025 को कई प्रमुख कंपनियों के शेयर एक्स-डिविडेंड हो रहे हैं। इसका मतलब यह है कि आज या आज के बाद इन कंपनियों के शेयर खरीदने वालों को घोषित डिविडेंड नहीं मिलेगा। डिविडेंड पाने के लिए निवेशकों को 22 जुलाई तक इन शेयरों को खरीदना जरूरी था। भारत में T+1 सेटलमेंट सिस्टम लागू होने के कारण शेयर खरीदने के अगले दिन ही आपके डीमैट खाते में शेयर दिखाई देते हैं, इसलिए रिकॉर्ड डेट (23 जुलाई) से पहले ही खरीदारी पूरी करनी जरूरी थी ।मुख्य कंपनियां, जहां आज है एक्स-डिविडेंड1. नोवार्टिस इंडिया फाइनल डिविडेंड: Rs.25 प्रति शेयर का ऐलान फेस वैल्यू: Rs.5 (यानी 500% का भारी रिटर्न) ।2. पिडिलाइट इंडस्ट्रीज फाइनल डिविडेंड: Rs.20 प्रति शेयर फेस वैल्यू: Rs.13. आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी डिविडेंड: Rs.24 प्रति शेयर (...