नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- Small-cap textile stock: स्मॉल-कैप टेक्सटाइल स्टॉक विशाल फैब्रिक्स के शेयर (Vishal Fabrics share price) आज सोमवार को कारोबार के दौरान 13% तक चढ़ गए। इसी के साथ यह शेयर 29.25 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। इसका पिछला बंद प्राइस 25.86 रुपये है। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक ऐलान है। दरअसल, विशाल फैब्रिक्स ने अधिग्रहण से संबंधित एक कारोबारी अपडेट की घोषणा की है।क्या है डिटेल विशाल फैब्रिक्स ने शेयर बाजार से कहा कि उसने नंदन इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के 528,100 इक्विटी शेयर हासिल किए हैं। नंदन इंडस्ट्रीज के इक्विटी शेयर विशाल फैब्रिक्स द्वारा नंदन इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के शेयरधारक से 28 अप्रैल, 2025 को 6,49,56,300 रुपये की वैल्यूएशन रिपोर्ट के अनुसार 123 रुपये की कीमत पर हासिल किए गए हैं। वर्तमान में वि...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.