नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- हुंडई (Hyundai) ने अपने पॉपुलर कॉम्पैक्ट SUV वेन्यू (Venue) का नया और ज्यादा स्पोर्टी अवतार वेन्यू एन-लाइन (Venue N-Line) भारत में पेश कर दिया है। कंपनी ने इसकी बुकिंग 25,000 रुपये से शुरू कर दी है, जबकि इसका लॉन्च 4 नवंबर 2025 को होगा। यह नया मॉडल उन लोगों के लिए है, जो वेन्यू (Venue) जैसी प्रैक्टिकल SUV के साथ थोड़ा स्पोर्टी, एग्रेसिव और परफॉर्मेंस-फोकस्ड ड्राइविंग एक्सपीरियंस चाहते हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- 1100 करोड़ की फिल्म बनाने वाला डायरेक्टर मारुति 800 दौड़ते दिखा, वीडियो वायरलडिजाइन में जबरदस्त बदलाव हुंडई वेन्यू एन-लाइन (Venue N-Line) को कंपनी (Hyundai) ने पहले से कहीं ज्यादा बोल्ड और डायनामिक लुक दिया है। नया मॉडल अब एक्सक्लूसिव डार्क क्रोम ग्रिल, रेड एक्सेंट्स और डुअ...