नई दिल्ली, जनवरी 10 -- Multibagger Stock: शेयर बाजार में अगर किसी अच्छी कंपनी पर सोच-समझक दांव लगाया जाए तो वह कम समय में ही निवेशकों को मोटा रिटर्न दे सकती है। नेटवर्क पीपुल सर्विसेज टेक्नोलॉजी (Network People Services Technologies) के शेयरों के साथ ऐसा ही कुछ देखने को मिला है। महज चार साल में इस कंपनी ने पोजीशनल निवेशकों का पैसा 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 64 लाख रुपये कर दिया है। यह भी पढ़ें- पहले दिन ही 80% भरा आईपीओ, ग्रे मार्केट दिखा रहा अभी से फायदाजनवरी 2022 से बदले हालात कंपनी के शेयरों में तेजी जनवरी 2022 से शुरू हुई। उसके बाद अगस्त 2024 तक देखने को मिली। जिसकी वजह से इस दौरान कंपनी के शेयरों का भाव 16270 प्रतिशत बढ़ गया है। नेटवर्क पीपुल सर्विसेज टेक्नोलॉजी का शेयर 3577 रुपये का रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है। दिसंबर 2022 कंपनी के शेयरो...