नई दिल्ली, जून 20 -- वीवो ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Vivo Y400 Pro 5G को आज भारत में लॉन्च कर दिया है। इसमें 90W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,500mAh की बैटरी और 50-मेगापिक्सल के सोनी IMX882 प्राइमरी सेंसर के साथ डुअल रियर कैमरा यूनिट है। हैंडसेट 4nm ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 चिपसेट से लैस है जिसे 8GB रैम के साथ जोड़ा गया है। इसकी मोटाई 7.49mm है और इसे 3D कर्व्ड डिस्प्ले के साथ सेगमेंट का सबसे पतला स्मार्टफोन होने का दावा किया गया है। वीवो Y400 प्रो कई AI-समर्थित फीचर्स से लैस है, जिसमें Google के सर्किल-टू-सर्च का सपोर्ट भी शामिल है। Vivo Y400 Pro 5G की कीमत और सेल डेट वीवो Y400 Pro 5G की शुरुआती कीमत 24,999 रुपये रखी गई है, जो 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए है। 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है। यह ...