नई दिल्ली, मई 13 -- Gensol Engineering shares: जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों की स्थिति में कोई सुधार आज फिर से देखने को नहीं मिला है। 13 मई यानी मंगलवार को कंपनी के शेयरों में लोअर सर्किट लगा है। इस लोअर सर्किट लगने की वजह से कंपनी के शेयरों का भाव आज 51.84 रुपये के स्तर पर आ गया। यह कंपनी का नया 52 वीक लो लेवल है। 13 अक्टूबर 2023 को जेनसोल इंजीनियरिंग का भाव 2392.05 रुपया था। कंपनी के मैनेजमेंट को लेकर सोमवार को बड़ी खबर आई। जेनसोल इंजीनियरिंग के डायरेक्टर अनमोल सिंह जग्गी और होल टाइम डायरेक्टर पुनीत सिंह जग्गी ने इस्तीफा दे दिया है। ये दोनों बड़े इस्तीफे सेबी के आदेश के बाद हुआ है। ये दोनों इस्तीफे 12 मई से प्रभावी हो गए हैं। बीएसई के डाटा के अनुसार 2025 में जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों का भाव 93 प्रतिशत गिरा है। यह भी पढ़ें- चर्चित कंपन...