नई दिल्ली, जनवरी 12 -- Bharat Coking Coal Limited IPO: भारत कोकिंग कोल (BCCL) का IPO निवेशकों के बीच जबरदस्त चर्चा में बना हुआ है। सोमवार, 12 जनवरी को यह IPO बोली के दूसरे दिन में प्रवेश कर गया। दूसरे दिन दोपहर तक यह करीबन 22 गुना सब्सक्राइब किया गया था। बता दें कि पहले ही दिन निवेशकों ने इसे हाथों-हाथ लिया और इश्यू खुलते ही कुछ ही मिनटों में फुल सब्सक्राइब हो गया था। पहले दिन कुल मिलाकर यह आईपीओ 8.09 गुना सब्सक्राइब हुआ, जिससे बाजार में इसका सेंटिमेंट काफी मजबूत नजर आ रहा है। यह IPO 10 जनवरी को खुला था और 13 जनवरी को बंद होगा। इससे पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से Rs.273.1 करोड़ जुटाए थे।क्या है प्राइस बैंड BCCL IPO का प्राइस बैंड Rs.21 से Rs.23 प्रति शेयर तय किया गया है। यह पूरा इश्यू ऑफर फॉर सेल (OFS) है, यानी इसमें प्रमोटर Coal India अप...