नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- Tata Steel Share: देश की दिग्गज इस्पात कंपनी टाटा स्टील लिमिटेड (Tata Steel Ltd.) ने सितंबर तिमाही (Q2FY26) के नतीजे घोषित किए हैं, जो बाजार की उम्मीदों से बेहतर रहे। कंपनी के शेयरों में आने वाले सत्रों में सकारात्मक रुझान देखने को मिल सकता है, क्योंकि तिमाही प्रदर्शन में भारतीय कारोबार ने अहम भूमिका निभाई है। इसके बाद आज गुरुवार को टाटा स्टील के शेयर में 3 पर्सेंट की तेजी दर्ज की गई है। कंपनी के शेयर कारोबार के दौरान 184.20 रुपये पर पहुंच गए थे।4 गुना बढ़ा है कंपनी का मुनाफा टाटा स्टील का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ चार गुना से अधिक होकर 3,183.09 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2024-25 की जुलाई-सितंबर तिमाही में टाटा स्टील को 758.84 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। टाटा स्टील की कुल आय वित्...