नई दिल्ली, फरवरी 6 -- Page Industries Share: पेज इंडस्ट्रीज के शेयरों में आज गुरुवार को तगड़ी गिरावट दर्ज की गई। कंपनी के शेयर में आज 5% तक की गिरावट दर्ज की गई और यह 43526.25 रुपये के इंट्रा डे लो पर आ गए थे। इससे पहले बुधवार को इसका बंद भाव 45797.30 रुपये था। यानी कि आज एक ही दिन में हर शेयर पर निवेशकों को 2,271 रुपये का नुकसान हुआ है। इस साल अब तक स्टॉक लगभग 8% गिर चुका है। इधर, मॉर्गन स्टेनली ने अगले 12 महीने के लिए Rs.45400 के टारगेट के साथ स्टॉक पर 'ओवरवेट' रेटिंग है। बता दें कि कंपनी का आईपीओ 2007 में आया था और तब इसका आईपीओ प्राइस Rs.395 तय किया गया था।कंपनी के शेयरों में गिरावट की वजह शेयर की कीमत में गिरावट कंपनी द्वारा पिछले कई सालों में बाजार में लगातार बेहतर निगेटिव रिटर्न देने के बाद आई है। उदाहरण के लिए, 2007 के बाद से स्टॉ...