नई दिल्ली, मई 28 -- Bharat Dynamics shares: डिफेंस कंपनी भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (बीडीएल) के शेयर आज बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर आज करीबन 6% तक गिर गए थे और यह 1,844.10 रुपये के अपने इंट्राडे लो पर आ गए थे। शेयरों में इस गिरावट के पीछे मार्च तिमाही के नतीजे हैं। दरअसल, कंपनी ने वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही के लिए कर के बाद अपने स्टैंडअलोन लाभ (पीएटी) में 5.5% की साल-दर-साल (वाईओवाई) गिरावट के साथ 272.77 करोड़ रुपये की सूचना दी है। इसकी तुलना में पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 288.77 करोड़ रुपये थी। हालांकि, ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने भारत डायनेमिक्स पर 'खरीदें' रेटिंग बरकरार रखी है। ब्रोकरेज ने इसके टारगेट प्राइस को भी 36% बढ़ाकर Rs.1,650 से Rs.2,250 कर दिया है।रेवेन्यू में इजाफा मार्च...