नई दिल्ली, जून 29 -- Penny Stock: खूबसूरत लिमिटेड के शेयर (Khoobsurat Ltd) आने वाले दिनों में कारोबार के दौरान फोकस में रह सकते हैं। कंपनी के शेयर बीते शुक्रवार को 0.59 रुपये पर बंद हुए थे। इसमें 2% तक की तेजी दर्ज की गई थी। अब खबर है कि कंपनी ने बीयर के प्रोडक्शन और बोतलबंदी से संबंधित मशीनों और इक्विपमेंट की खरीद के लिए ऑर्डर दिया है। बता दें कि मार्च 2025 तक कंपनी कर्ज मुक्त है। मार्च 2025 तक, कंपनी का शेयरधारिता पैटर्न 0.13 प्रतिशत है और बाकी हिस्सेदारी सार्वजनिक शेयरधारकों के पास है, जो 99.87 प्रतिशत है। शेयर अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 0.43 रुपये प्रति शेयर से 37.2 प्रतिशत ऊपर है और इसने 5 वर्षों में 300 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। वहीं, लंबी अवधि में कंपनी के शेयर 22 रुपये (17 जनवरी 2014 का बंद प्राइस) से टूटकर वर्तमान प्...