नई दिल्ली, जुलाई 13 -- PC Jeweller Share: ज्वेलरी सेक्टर में तेजी देखी जा रही है क्योंकि निवेशक पीसी ज्वैलर, सेन्को गोल्ड और कल्याण ज्वैलर्स जैसी लिस्टेड कंपनियों के वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही के नतीजों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस तिमाही में अक्षय तृतीया के दौरान त्योहारी खरीदारी और व्यस्त शादियों के मौसम का लाभ मिलता है और यह पैटर्न इस साल भी सही रहा। सोने की कीमतों में कुछ उतार-चढ़ाव के बावजूद तीनों कंपनियों ने अप्रैल से जून के कारोबारी अपडेट में भारी मांग दर्ज की है, जो बड़ी खरीदारी और ग्राहकों की अच्छी उपस्थिति के कारण है। बता दें कि पीसी ज्वैलर ने तीनों में से सबसे अधिक राजस्व वृद्धि दर्ज की, जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में लगभग 80 प्रतिशत रही। कंपनी ने कहा कि यह वृद्धि मज़बूत शादी और त्योहारी मांग के कारण हुई। कंपनी ...