नई दिल्ली, मार्च 5 -- Upcoming IPO: आईपीओ के जरिए कमाई करने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, मार्केट में ऑटोमोटिव कंपोनेंट निर्माण कंपनी बेलराइज इंडस्ट्रीज भी एंट्री करने वाली है। कंपनी को प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) के लिए भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) से मंजूरी मिल गई है। यह आईपीओ 2,150 करोड़ रुपये का है। बता दें कि कंपनी ने 19 नवंबर, 2024 को सेबी के पास अपने आईपीओ के कागजात दाखिल किए थे। आईपीओ में फ्रेश इश्यू है जबकि बिक्री के लिए कोई ऑफर नहीं है।क्या है कंपनी का प्लान जानकारी के मुताबिक बेलराइज इंडस्ट्रीज 430 करोड़ रुपये तक के प्री-आईपीओ प्लेसमेंट पर विचार कर रही है। प्री-आईपीओ प्लेसमेंट के तहत जुटाई गई राशि को इश्यू के सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य वाले हिस्से से घटा दिया जाएगा। कंपनी 1,618.08 करोड़ रुपये की ...