नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कथित तौर पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक निवेश योजना का प्रचार करती नजर आ रही हैं। अब पीआईबी फैक्ट चेक टीम ने स्पष्ट किया है कि यह वीडियो फर्जी है और इसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के जरिए तैयार किया गया है।क्या है वीडियो में? दरअसल, वायरल हो रहे इस फर्जी वीडियो में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सिर्फ 21,000 रुपये के निवेश पर एक महीने में 1.5 लाख रुपये कमाने वाली निवेश योजना का प्रचार करती नजर आ रही हैं। इस पर फैक्ट चेक टीम ने कहा कि वित्त मंत्री और सरकार ने ऐसी किसी निवेश योजना की घोषणा या समर्थन नहीं किया है। इसके साथ ही लोगों को इस जालसाजी के झांसे में आने से बचने की सलाह दी गई है। इससे पहले भी पीआईबी फैक्ट चेक टीम ने फर्जी ...