नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- Tata steel share target price: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा स्टील के शेयर 52 हफ्ते के हाई पर ट्रेड कर रहे हैं लेकिन आने वाले दिनों में यह अभी और बढ़ सकता है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल भी टाटा स्टील के शेयरों की रेटिंग न्यूट्रल से बढ़ाकर खरीदें कर दी है। आइए जानते हैं शेयर का टारगेट प्राइस।टाटा स्टील के शेयर का टारगेट प्राइस घरेलू ब्रोकरेज ने टाटा स्टील के शेयर के लिए अपने टारगेट प्राइस को Rs.180 से बढ़ाकर Rs.210 कर दिया है। बीते गुरुवार को टाटा स्टील के शेयर 184.35 रुपये पर बंद हुए। वहीं, बुधवार को शेयर 187 रुपये तक गया था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। इससे पहले ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने टाटा स्टील के शेयर पर खरीदें रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया था, जबकि इनक्रेड इक्विटीज ने भी इस शेयर की रेटिंग बढ़ाई है। टाटा ...