नई दिल्ली, फरवरी 23 -- NCC share price: रेखा झुनझुनवाला सपोर्टेट पोर्टफोलियो स्टॉक एनसीसी (NCC) में पिछले छह महीनों में 42 प्रतिशत की गिरावट आई है, फिर भी पब्लिक सेक्टर की कंपनी (पीएसयू) के शेयर की कीमत निवेशकों के लिए मल्टीबैगर पसंदीदा बनी हुई है। दिवंगत बिग बुल समर्थित मल्टीबैगर पीएसयू स्टॉक ने पिछले तीन वर्षों में 193 प्रतिशत और पिछले पांच सालों में 347 प्रतिशत रिटर्न दिया है। बता दें कि पिछले शुक्रवार को यह शेयर कारोबार के दौरान 2.5% चढ़कर 197.70 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। हालांकि, बाद में इसमें कुछ मुनाफावसूली देखी गई और यह शेयर 3% से अधिक गिरकर 186.45 रुपये पर बंद हुए थे। तीन महीनों में स्टॉक में 32 फीसदी और पिछले 30 दिनों में 23 फीसदी की गिरावट आई है।दिसंबर तिमाही के नतीजे समेकित आधार पर एनसीसी लिमिटेड ने चालू वित्त वर्...