नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- Yes Bank Share: भारतीय बैंकिंग सेक्टर से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने बुधवार को जानकारी दी कि उसने यस बैंक लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी का एक बड़ा हिस्सा बेच दिया है। SBI ने जापान की सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन (SMBC) को अपनी 13.18% हिस्सेदारी लगभग 8,889 करोड़ रुपये में बेच दी है। इस सौदे में SBI ने 413.44 करोड़ शेयर 21.50 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचे। इस बीच, SBI का शेयर 1.33% बढ़कर Rs.842.90 पर पहुंचा। यस बैंक का शेयर 0.24% गिरकर Rs.20.95 पर आ गया था।क्या है डिटेल खबर है कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और सात निजी बैंकों ने जापान की सबसे बड़ी बैंक सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन (SMBC) को यस बैंक में अपनी हिस्सेदारी बेचने का करार किया है। इससे न सिर्फ भारतीय बैंकों को अच्छा ...