नई दिल्ली, अप्रैल 23 -- Jyoti Structures share price: बाजार में तूफानी तेजी के बीच बुधवार को कुछ पेनी शेयरों में जबरदस्त खरीदारी देखी गई। सप्ताह के तीसरे दिन पेनी शेयर- ज्योति स्ट्रक्चर्स लिमिटेड के शेयर को भी खरीदने की लूट मच गई। कंपनी के शेयर 13.28% बढ़कर 21.24 रुपये पर बंद हुए। ट्रेडिंग के दौरान शेयर 15% बढ़कर 21.60 रुपये के स्तर तक पहुंए गए। 7 अप्रैल 2025 को शेयर 13.21 रुपये के स्तर पर आ गया था। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है। नवंबर 2024 को शेयर 37.06 रुपये पर था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है।कंपनी की होने वाली है बैठक ज्योति स्ट्रक्चर्स लिमिटेड ने बीएसई को सूचित किया है कि कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 25 अप्रैल 2025 को निर्धारित है। इस बैठक में अन्य बातों के साथ-साथ एम्प्लॉई स्टॉक ऑप्शन स्कीम (ईएसओएस) 2021 के तहत इक्विटी शेयरों के आवं...