नई दिल्ली, फरवरी 22 -- भारतीय बाजार में टेस्ला के श्री गणेश का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। कंपनी अप्रैल से भारत में अपना कारोबार शुरू कर देगी। सरकार ने भी टेस्ला का रास्ता आसान बनाने इम्पोर्ट ड्यूटी में कटौती की है। एक प्रमुख ग्लोबल कैपिटल बाजार फर्म CLSA की एक रिपोर्ट के अनुसार, इम्पोर्ट ड्यूटी में हाल ही में 20% से नीचे की कटौती के बावजूद टेस्ला के सबसे अफॉर्डेबल मॉडल की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 35 लाख से 40 लाख रुपए के बीच होने का अनुमान है। माना जा रहा है कि कंपनी करबी 21 लाख रुपए के प्राइस टैग के साथ कार लॉन्च करेगी, लेकिन टैक्स के साथ इसकी कीमत 35 लाख रुपए तक हो जाएगी। CLSA ने बताया कि संयुक्त राज्य अमेरिका में टेस्ला का सबसे सस्ता मॉडल 3 वर्तमान में रिटेल स्तर पर लगभग 35,000 अमेरिकी डॉलर (लगभग 30.4 लाख रुपए) में बिकता है। भारत में इम...