नई दिल्ली, अप्रैल 22 -- अगर आप सोच रहे हैं कि 50 लाख की लक्जरी SUV अचानक 21 लाख रुपये की छूट के साथ कैसे मिल सकती है, तो आप अकेले नहीं हैं। जी हां, क्योंकि निसान (Nissan) की फ्लैगशिप SUV X-Trail पर मिल रही ये जबरदस्त छूट पूरे ऑटोमोबाइल सेक्टर में चर्चा का विषय बनी हुई है। आइए जरा विस्तार से समझते हैं कि 50 लाख की गाड़ी अब सिर्फ 29 लाख में कैसे मिल रही है? यह भी पढ़ें- बस खत्म होने वाला है मारुति ई-विटारा का इंतजार, लॉन्च से पहले डीलरशिप पर पहुंचीअब सिर्फ 29 लाख में X-Trail? कुछ महीने पहले निसान (Nissan) ने भारत में X-Trail को लॉन्च किया था, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 50 लाख रखी गई थी, तब ही एक्सपर्ट्स ने कहा था कि ये कीमत जरूरत से कहीं ज्यादा है और गाड़ी की कीमत 34-35 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। अब वही SUV करीब 21 लाख की छूट के साथ मिल रही ...