नई दिल्ली, अप्रैल 17 -- Yes Bank Share Price: यस बैंक के शेयर आने वाले सप्ताह में कारोबार के दौरान फोकस में रह सकते हैं। दरअसल, प्राइवेट बैंक 19 अप्रैल 2025 यानी शनिवार को Q4 के नतीजे 2025 ऐलान करेगा। चूंकि, कल गुड फ्राइडे के कारण शेयर बाजार में छुट्टी होगी, इसलिए Q4 के नतीजों की घोषणा से पहले गुरुवार को यस बैंक के शेयर खरीदने का आखिरी सेशन है। यस बैंक के शेयर आज कारोबार के दौरान 1% से अधिक चढ़कर 18.15 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे।एनालिस्ट का अनुमान शेयर बाजार के एनालिस्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2024-25 के लिए यस बैंक के Q4 बिजनेस अपडेट में संभावित रिकवरी की उम्मीद है। डिपॉजिट और कर्ज कारोबार में बढ़ोतरी मुख्य रूप से इसे आगे बढ़ाती है। बेहतर CASA और हेल्दी लिक्विडिटी कवरेज रेशियो ने 2025 की चौथी तिमाही के नतीजों से पहले बाजार की पॉ...