नई दिल्ली, अगस्त 20 -- Penny Stock: स्मॉल-कैप स्टॉक एयरस्पेस इंडस्ट्रीज के शेयर (Aerpace Industries) आज बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर में आज 5 पर्सेंट का अपर सर्किट लगा और यह 21.70 रुपये पर आ गया। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ा ऐलान है। दरअसल, मल्टीबैगर स्टॉक ने कहा है कि उसे यूएई की एक प्रमुख डिफेंस कंपनी से नया ऑर्डर मिला है। इससे इस स्टॉक में निवेशकों की रुचि बढ़ गई।कंपनी के शेयर ने चौंकाया बता दें कि कंपनी के शेयरों का जबरदस्त रिटर्न रहा है। शेयर ने शानदार रिटर्न देकर अपने निवेशकों को चौंका दिया है। इस शेयर ने पिछले 5 साल में करीब 4240% का रिटर्न दिया है। यानी अगर किसी ने 5 साल पहले इसमें Rs.1 लाख लगाए होते, तो आज उसकी वैल्यू Rs.43 लाख से भी ज्यादा हो जाती। यही कारण है कि यह शेयर निवेशकों के बीच लगातार चर्...