नई दिल्ली, जनवरी 4 -- किचन को स्टाइल, स्मार्टनेस और क्लीनिंग से भरने के लिए हॉट न्यू रिलीज चिमनीज अब मार्केट में लॉन्च हो चुकी हैं। ये लेटेस्ट चिमनी मॉडल इफेक्टिव सक्शन पावर, एडवांस फिल्टर टेक्नोलॉजी और साइलेंट परफॉर्मेंस के साथ आती हैं, जिससे धुएं, महक और भाप तुरंत बाहर निकल जाती है। स्मार्ट टच कंट्रोल, LED लाइटिंग और आसान इंस्टालेशन जैसे फीचर्स किचन एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बनाते हैं। अगर आप अपने किचन को अपडेट और स्मोक-फ्री रखना चाहते हैं, तो ये नई चिमनीज आपके लिए बेस्ट रहेंगी। ये सभी डिस्काउंट के साथ अमेजन पर उपलब्ध हैं। इसकी कीमत वैसे तो 29,990 रुपये है। इसे 71% डिस्काउंट के साथ 8,599 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसमें 1400 m³/घंटा की हाई सक्शन क्षमता दी गई है, जिससे भारी कुकिंग के दौरान भी धुआं तेजी से बाहर निकल जाता है। इसका टी-शेप ड...