नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- Ramky infra share price: सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार मुनाफावसूली वाले मोड में नजर आया। इसके बावजूद कुछ शेयरों को खरीदने की होड़ मची रही। ऐसा ही एक शेयर रामके इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड है। इस कंपनी को एक पॉजिटिव खबर मिली है। यही वजह है कि इसके शेयर को खरीदने की होड़ दिखी।क्या है पॉजिटिव खबर रामके इंफ्रास्ट्रक्चर को हैदराबाद मेट्रोपॉलिटन वाटर सप्लाई एंड सीवरेज बोर्ड से Rs.2085 करोड़ की हाइब्रिड एन्युइटी मॉडल (HAM) परियोजना मिली है। मल्लनसागर जल आपूर्ति योजना के तहत दिए गए इस कॉन्ट्रैक्ट में गोदावरी पेयजल आपूर्ति योजना के दूसरे और तीसरे चरण का क्रियान्वयन शामिल है। इस परियोजना का उद्देश्य मूसी नदी को पुनर्जीवित करने के लिए गोदावरी के पानी को उस्मानसागर और हिमायतसागर जलाशयों म...