नई दिल्ली, सितम्बर 3 -- स्मार्टफोन मार्केट में बड़े यूजरबेस पर कब्जा करने के बाद Oppo ने अब ऑडियो सेगमेंट में नया प्रोडक्ट लॉन्च किया है। कंपनी ने भारत में अपने नए TWS इयरबड्स Oppo Enco Buds 3 Pro लॉन्च कर दिए हैं। सितंबर, 2023 में Enco Air 3 Pro के बाद यह Oppo का पहला बड़ा ऑडियो प्रोडक्ट है। आइए इसके फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस और कीमत के बारे में जानते हैं।ऐसे हैं Oppo Enco Buds 3 Pro के स्पेसिफिकेशंस Enco Buds 3 Pro में 12.4mm टाइटेनियम कोटेड डायनमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं, जो डीप बेस और बैलेंस्ड साउंड का एक्सपीरियंस देते हैं। इसमें Enco Master equalizer के तीन प्रीसेट्स और छह-बैंड कस्टम EQ मिलता है, जिससे यूजर्स अपनी पसंद के हिसाब से साउंड सेट कर सकते हैं। गेमिंग के लिए इसमें 47ms अल्ट्रा लो-लेटेंसी दी गई है, जिससे ऑडियो और विजुअल्स पूरी तरह ...