नई दिल्ली, जून 3 -- भारतीय मोबाइल एसेसरीज और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रैंड Unix ने अपने लेटेस्ट True Wireless Stereo (TWS) इयरबड्स Z2 Bloom लॉन्च किए हैं। इनका डिजाइन ऐपल एयरपॉड्स जैसा है और ये इयरबड्स Active Noise Cancellation (ANC), HD साउंड क्वॉलिटी और 40 घंटे तक का कुल प्ले टाइम ऑफर करते हैं। Unix Z2 Bloom को खासतौर पर उन यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है जो स्टाइल के साथ-साथ क्वॉलिटी को भी इंपॉर्टेंस देते हैं। इसकी एलिगेंट व्हाइट फिनिश और लाइटवेट बॉडी इसे एक प्रीमियम लुक देती है। एक नजर में इनका डिजाइन ऐपल एयरपॉड्स जैसा लगता है और ये स्टाइल स्टेटमेंट बन सकते हैं। यह भी पढ़ें- वाह! 108MP कैमरा वाले फोन अब Rs.20 हजार से कम में, एक-दो नहीं ढेर सारे विकल्पActive Noise Cancellation (ANC) और HD ऑडियो नए Z2 Bloom में दिए गए Composite Membra...