नई दिल्ली, मार्च 19 -- Tata Group Stock: टाटा कम्युनिकेशंस के शेयर (Tata Communications Ltd) आज बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में 4% से अधिक चढ़कर 1578.45 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। बीते मंगलवार को कंपनी के शेयर 1505.40 रुपये है। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक अच्छी खबर है। ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल ने बुधवार को कहा कि उसने टाटा कम्युनिकेशंस के शेयर मूल्य पर कवरेज शुरू कर दिया है और टाटा स्टॉक को 'बाय' रेटिंग दी है। ब्रोकरेज फर्म ने Rs.2,030 का टारगेट प्राइस तय किया है। इस साल अब तक यह शेयर 10% गिर गया। सालभर में यह शेयर 20% तक टूट गया।ब्रोकरेज ने क्या कहा? ब्रोकरेज फर्म ने एक नोट में कहा, "हम डेटा सेगमेंट के लिए 11x FY27 EV/EBITDA मल्टीपल के आधार पर BUY (INR 2,030 का TP) के साथ कवरेज शुरू करते हैं, क्योंकि हमें FY24-28E ...