नई दिल्ली, नवम्बर 2 -- रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने Rs.2000 मूल्यवर्ग के बैंक नोटों की वापसी को लेकर ताजा आंकड़े जारी किए हैं। देशभर में कई लोगों के मन में यह सवाल था कि 'सारा गुलाबी नकद आखिर गया कहां?' - अब RBI के आंकड़े इसका स्पष्ट जवाब दे रहे हैं।31 अक्टूबर 2025 को जारी आंकड़ों के अनुसार, Rs.2000 के अधिकांश नोट अब वापस बैंकिंग सिस्टम में लौट आए हैं। यह केंद्र बैंक की नोट वापसी पहल की बड़ी सफलता मानी जा रही है। RBI ने बताया कि जब 19 मई 2023 को Rs.2000 के नोटों को चरणबद्ध तरीके से चलन से हटाने की घोषणा की गई थी, तब इन नोटों का कुल मूल्य Rs.3.56 लाख करोड़ था। लेकिन अब, 31 अक्टूबर 2025 तक, यह राशि घटकर मात्र Rs.5,817 करोड़ रह गई है। इसका मतलब है कि लगभग 98.37% नोट वापस बैंकों या RBI को जमा हो चुके हैं।जनता के लिए इसका क्या मतलब है? इस आं...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.