नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- डिफेंस कंपनी भारत डायनेमिक्स के शेयर आज रॉकेट बन गए हैं। इसके पीछे कंपनी के सितंबर महीने की तिमाही के मजबूत वित्तीय नतीजे तो हैं ही, साथ में 2000 करोड़ रुपये के ऑर्डर भी हैं। शेयर का भाव आज 6.92% बढ़कर 1,622.90 रुपये प्रति शेयर हो गया। आज यह स्टॉक 1601 रुपये पर खुला और 1628.80 रुपये पर पहुंच गए। ब्रोक्रेज फर्म मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि भारत डायनेमिक्स के शेयर में एक साल में 32% तक की बढ़ोतरी हो सकती है। उनका अनुमान है कि कंपनी की आमदनी, EBITDA और मुनाफा वित्तीय वर्ष 2025 से 2028 के बीच क्रमशः 35%, 64% और 51% की सालाना दर से बढ़ेगा।'खरीदें' की सलाह जारी मोतीलाल ओसवाल नेअपनी 'खरीदें' की सिफारिश बरकरार रखी है और शेयर का लक्ष्य भाव बढ़ाकर 1,900 रुपये से 2,000 रुपये कर दिया है। इसी तरह चॉइस ब्रोकिंग ने भी 'खरीदें' की...